महा आयुर्वेदि जड़ीबूटी कुटकि
कुटकि कि पहचान
आप कुटकी के बारे में शायद बहुत अधिक नहीं जानते होंगे। यह एक जड़ी-बूटी है। आयुर्वेद में कुटकी के बारे में विस्तार से अनेक अच्छी और महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। कुटकी का इस्तेमाल रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। बरसों से आयुर्वेदाचार्य मरीज को स्वस्थ करने के लिए कुटकी का उपयोग करते आ रहे हैं। पतंजलि के अनुसार, कुटकी पचने में हल्की, पित्त और कफ की परेशानी को ठीक करने वाली, भूख बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी है। यह बुखार, टॉयफॉयड, टीबी, बवासीर, दर्द, डायबिटीज आदि में भी लाभ पहुंचाती है। इसके साथ ही कुटकी सांसों की बीमारी (सांसों का उखड़ना या फूलना), सूखी खाँसी, खून की अशुद्धता, शरीर की जलन, पेट के कीड़े, मोटापा, जुकाम आदि रोगों में भी मदद करती है।
कुटकि के फायदे
गले के रोग में कुटकी का प्रयोग फायदेमंद
मुंह के रोग में कुटकी का सेवन लाभदायक
हिचकी में कुटकी से फायदा
सूखी खाँसी में कुटकी से लाभ
हृदय रोग में कुटकी का सेवन फायदेमंद
पेट के रोग में कुटकी के सेवन से लाभ
पीलिया में फायदेमंद कुटकी का उपयोग
किडनी विकार में कुटकी का प्रयोग लाभदायक
सांसों की बीमारी (दमा) में कुटकी से लाभ
कुटकी के इस्तेमाल से कुष्ठ रोग में फायदा
साइनस में कुटकी के इस्तेमाल से लाभ
बुखार उतारने के लिए करें कुटकी का इस्तेमाल
कुटकी के उपयोग से मियादी बुखार
लीवर के लिए उपयोगी कुटकी का सेवन
कब्ज दूर करने में सहायक कुटकी का सेवन
एक्ज़िमा के इलाज में कुटकी फायदेमंद
सफेद दागों के इलाज में कुटकी का औषधीय गुण फायदेमंद
गठिया के दर्द से दिलाये राहत कुटकी
रक्त संबंधी रोगों से मुक्ति दिलाने में लाभकारी
मधुमेह को नियंत्रित करने में लाभकारी
वजन कम करने में उपयोगी
सांप के काटने पर करें कुटकी के इस्तेमाल से फायदा
कुटकि के नुकसान
कुटकी के इस्तेमाल से ये नुकसान भी हो सकते हैंः- कुटकी के प्रयोग से त्वचा में जलन उत्पन्न हो सकती है। इसमें उपस्थित कुकुरबिटेसिन के कारण पेचिश की समस्या, पेट की गैस के परेशानी हो सकती है। इसके साथ-साथ ठंड लगकर बुखार भी आ सकता है।कुटकी का चूर्ण – 0.5-1 ग्राम (साधारण मात्रा) पेट को साफ करने के लिए – 3-6 ग्राम (विरेचनार्थ)औषधि के रूप में कुटकी का भरपूर लाभ लेने के लिए चिकित्सकीय परामर्श जरूर लें।
सिताराम सावजी उतेकर
महा आयुर्वेदि जड़बुटी कुटकि मो नं 9833696512
विषेश जानकारी अगर किसी भी प्रकार कि त्वचा संबंधी बीमारी सफेद दाग, सोरायसीस, एज्जिमा,लाल चट्टे है तो उपर दिये हुये नंबर से संपर्क किजिए

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें