महा आयुर्वेदिक जड़ीबूटी करज
कंरज क्या है?
करंज की कई प्रजातियां पाई जाती हैं; लेकिन मुख्य तौर पर चिकित्सा के लिए तीन प्रजातियों का प्रयोग किया जाता है, जो ये हैंः-
वृक्ष करंज
पूतिकरंज
लता करंज ।इसके बीजों से प्राप्त तेल का प्रयोग चर्म रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यहां करंज से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों में
कंरज के फायदे
गंजेपन की बीमारी में करंज के फायदे
आंखों के रोग में करंज के फायदे
दांतों की बीमारी में करंज से लाभ
करंज के औषधीय गुण से खांसी का इलाज
करंज के औषधीय गुण से उल्टी का इलाज
करंज के सेवन से भूख में बढ़ोतरी
पेट के रोग में करंज के सेवन से लाभ
करंज के सेवन से दस्त पर रोक
सिफलिस (उपदंश) में करंज के गुण से फायदा
गठिया की बीमारी में करंज से लाभ
लकवा में करंज के औषधीय गुण से लाभ
कुष्ठ रोग में करंज के गुण से फायदा
सोरायसिस (किटिभकुष्ठ) में फायदेमंद करंज का इस्तेमाल
विसर्प रोग में करंज के फायदे
घाव सुखाने के लिए करंज का पेड़ फायदेमंद
करंज के पेड़ से साइनस का इलाज
मस्से की समस्या में करंज के पेड़ से लाभ
त्वचा विकार में फायदेमंद करंज का पेड़
करंज के पेड़ से चेहरे पर निखार
रक्तपित्त (नाक-कान आदि से खून बहना) की बीमारी में करंज का पेड़ फायदेमंद
बुखार में करंज का पेड़ लाभदायक
करंज का इस्तेमाल कैसे करें?
करंज का इस्तेमाल इतनी मात्रा में करनी चाहिएः-
- पत्ते का रस – 10-20 मिली
- बीज चूर्ण – 1-3 ग्राम
यहां करंज से होने वाले सभी फायदे के बारे को बहुत ही आसान शब्दों में लिखा गया है ताकि आप करंज से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं, लेकिन औषधि के रूप में करंज का प्रयोग करने के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
सिताराम सावजी उतेकर

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें