Ayurvedic Herb Mahogany
महोगनी की पहचान
महोगनी के पौधे 6 साल में पूर्ण रूप से विकसित होकर पेड़ बन जाते है. इस बीच आप चाहे तो इन पेड़ों के बीच में खाली पड़ी जमीन में दलहन की फसल को लगा अच्छी कमाई कर सकते है.जब भी हम कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो यही कोशिश रहती है कि हमें उसमें कोई नुकसान न हो. हम हर तरह से उसमें फायदा ही चाहते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऐसे भी कई बिजनेस है जिसमें कोई नुकसान नहीं है. इस बिजनेस में सिर्फ आपको फायदा ही फायदा होगा. तो आपको बताते हैं महोगनी के बिजनेस के बारे में. महोगनी एक ऐसा पेड़ है जिसे लगाकर किसान करोड़पति बन सकते हैं. क्योंकि अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी पेड़ के अगर 120 पेड़ लगाये जाए तो महज 12 साल में किसान करोड़पति बन जाएगा. इसकी लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इस पर पानी का कोई असर नहीं होता. यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सहता है.
महोगनी के फायदेमहोगनी का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके पत्तों को पत्तों को खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कैंसर, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, सर्दी और मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगों के खिलाफ भी ये प्रभावी है. इसके अलावा यह पेड़ जिन जगहों पर लगाया जाता है, वहां मच्छरों की संख्या कम हो जाती है. महोगनी की छाल कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी फायदे दे सकती है जैसे बुखार और मलेरिया को ठीक कर सकती है. साथ ही, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी मददगार है. वहीं इसकी छाल से इम्यूनिटी बढ़ती है और हाइपरटेंशन का रिस्क कम होता है. इसके अलावा महोगनी की पत्तियों में लाइकोपीन नामक तत्व सिताराम सावजी उतेकर
महा आयुर्वेदि जड़बुटी कचरी
मो नं 9833696512
विषेश जानकारी अगर किसी भी प्रकार कि त्वचा संबंधी बीमारी सफेद दाग, सोरायसीस, एज्जिमा,लाल चट्टे है तो उपर दिये हुये नंबर से संपर्क किजिए

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें